किसान मुक्ति मार्च में राहुल, केजरीवाल का एक मंच से मोदी पर हमला

राहुल-केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

हज़ारों की संख्या में देश भर से आए किसानों ने दिल्ली के संसद मार्ग पर अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.

गुरुवार को देश भर के किसान अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के बैनर तले राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे थे.

रामलीला मैदान से ये संसद की तरफ़ गए. इनकी मांग है कि देश को कृषि संकट से निकालने के लिए ठोस नीति बने. किसानों की कई मांगों में क़र्ज़ माफ़ी भी शामिल है. किसानों के इस विरोध-प्रदर्शन में पूरा विपक्ष साथ दिखा.

किसानों की मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और वहां किसानों के कर्ज़ और उपज की लागत को लेकर पेश किए गए दो प्राइवेट मेंबर्स बिल पास करवाए जाएं.

एआईकेएससीसी का दावा है कि हाल के दिनों का यह सबसे विशाल प्रदर्शन है. रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक 3000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. एआईकेएससीसी में देश भर के 200 किसान संगठन शामिल हैं.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

किसानों को अपना समर्थन देने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी भी पहुंचे.

राहुल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ''आज भारत में किसान और नौजवानों के मुद्दे सबसे अहम हैं. मोदी सरकार ने 15 लोगों के साढ़े तीन लाख करोड़ क़र्ज़ माफ़ किए तो किसानों का क़र्ज़ क्यों नहीं माफ़ किया जा सकता. इस देश को कोई एक व्यक्ति, एक पार्टी नहीं बल्कि देश के किसान और मज़दूर चलाते हैं.''

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, @INCIndia

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

राहुल ने कहा, ''हिंदुस्तान का किसान गिफ़्ट नहीं, अपना ह़क़ मांग रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा था, सही दाम दिलाएंगे, बोनस मिलेगा, एमएसपी बढ़ाई जाएगी. आज हालत यह है कि आप बीमा भरते हो तो वो पैसा अनिल अंबानी के जेब में जाता है.''

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

5.13

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फसल बीमा योजना को बड़ा घोटाला क़रार दिया है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

4.51

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा है कि जब मोदी चंद उद्योगपतियों के साथ खड़े हैं तो देश की जनता किसानों के साथ है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 4
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 4

4.48

स्वराज इंडिया के बैनर तले किसानों को एकजुट करने में लगे योगेंद्र यादव ने एक ट्वीट कर कहा है, ''आज किसान आशा लिए संसद के दरवाज़े आ पहुंचा, लेकिन सरकार का एक भी मंत्री अपने अन्नदाताओं से बात करना भी मुनासिब नहीं समझते?''

छोड़िए Twitter पोस्ट, 5
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 5

किसान

इमेज स्रोत, @_YogendraYadav

छोड़िए Twitter पोस्ट, 6
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 6

किसानों के विरोध-प्रदर्शन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा कि किसान भीख नहीं अपना हक़ मांग रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को तत्काल लागू किया जाए.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 7
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 7

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मोदी सरकार मांगें नहीं मानती है तो 2019 के आम चुनाव में ये किसान जवाब देंगे.

केजरीवाल ने कहा, ''शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था, लेकिन बॉर्डर पर जवान और घर में किसान दुखी हैं. भाजपा ने वादा किया था कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करेगी. किसानों को 100 रुपए में 50 रुपए मुनाफ़ा देगी. लेकिन दुख की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट में भाजपा की सरकार ने हलफ़नामा दायर किया है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं कर सकती.''

किसान

किसानों के प्रदर्शन को देश भर के कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, नेशनल कॉन्फ़्रेंस नेता फ़ारूक़ अब्दुल्ला, समाजवादी नेता शरद यादव और एनसीपी नेता शरद पवार भी किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 8
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 8

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं वादा करता हूं कि हम अधिक संख्या में संसद में नहीं हैं लेकिन राज्यसभा और लोकसभा में इस बिल को पारित करवाने के लिए हमारे सभी साथी पूरा प्रयास करेंगे. जब तक यह क़ानून बनता नहीं तब तक मिलकर ऐसे ही कार्यक्रम होते रहेंगे. सभी कार्यक्रमों में हम आपका साथ देंगे.''

किसान

सीताराम येचुरी जब मंच पर पहुंचे तो लाल सलाम के नारों के साथ उनका स्वागत किया गया. येचुरी ने कहा, "दोनों बिल को मार्कवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ़ से पूरा समर्थन है. सरकार पर हमारा दबाव रहेगा कि इसे क़ानून बनवाना है. आज हमारे पास वोट की ताक़त है. इस सरकार को हटाएंगे और नई वैकल्पिक सरकार लाएंगे. बिना नीतियों के वैकल्पिक सरकार नहीं बनेगी, इसलिए वैकल्पिक सरकार को जनहित में, किसान हित में नीतियां बनानी होगी. चुनाव की बात आती है तो भाजपा और संघ के पास रामनाम के जाप का ब्रह्मास्त्र है. उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है."

किसान

उन्होंने कहा, "मेहनतकश किसान अब एकजुट है. हम इन ताक़तों से देश को बचाएंगे. ये वोट बटोरने के लिए राम नाम का ग़लत इस्तेमाल करते हैं. महाभारत की कहानी भूल जाते हैं. महाभारत में कौरव कहते थे कि हम 100 भाई हैं. पांच पांडव कैसे हराएंगे. कौरवों के केवल दो भाइयों के नाम लोगों को याद हैं. दुर्योधन और दुःशासन. भाजपा इतनी बड़ी पार्टी है, ताक़त है लेकिन दो ही भाई याद हैं- नरेंद्र मोदी और अमित शाह. जैसे महाभारत में हराया गया था वैसे ही हम उन्हें हराएंगे. इन दोनों बिलों को क़ानूनों में तब्दील करेंगे."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 9
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 9

किसान के विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों के साथ आने का मतलब है कि उनके दर्द का साझेदार बनना. योगेंद्र यादव ने कहा कि यह दर्द का रिश्ता ही है कि सारे झंडे एक साथ आ गए हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 10
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 10

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर अपना समर्थन जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि देश की 70 फ़ीसदी आबादी किसान है तब भी इनकी आवाज़ नहीं सुनी जाती.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)